सुबोध सिंह APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
प्रतापपुर में जमीन कब्जा करने के नियत से दबंगों ने धान काटा, विरोध करने पर मारपीट
शंभूगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से दबंगों द्वारा खेत में लगी धान की फसल काटने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की भी घटना हुई। पीड़ित अशोक कुमार ने अपने पिता बलराम साह के साथ शंभूगंज थाना पहुंचकर गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर निवासी बलराम साह की सड़क किनारे लगभग 4 कट्ठा जमीन है। इस जमीन पर बलराम साह एवं उनके पुत्र ने धान की खेती की थी। आरोप है कि गांव के ही तीन दबंग उक्त जमीन को कब्जा करने की नीयत से वहां लगी फसल को जबरन काटने लगे।
जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे और शंकर ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर तथा संतोष ठाकुर के विरुद्ध आवेदन दिया। वहीं, आरोपितों ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। इधर, शंभूगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


