सुबोध सिंह APP न्यूज क्राइम रिपोर्टर, बांका बिहार
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, सेवा निवृत आर्मी कैप्टन जख्मी
शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद की शुरुआत विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुई कहासुनी से हुई, जो देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई। झड़प में सेवा निवृत आर्मी के कमांडिंग अधिकारी रहे हरेराम झा, पिता स्व. रसिक लाल झा, गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के धनंजय झा और नितिन झा, दोनों पिता हरे कृष्ण झा, को मामूली रूप से जख्मी हुए।
घटना के बाद दोनों पक्ष शंभूगंज थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी भेज दिया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी हरेराम झा को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।
लंबे समय से चल रहा है जमीन का विवाद
जानकारी के अनुसार, बेलारी गांव के निवासी हरिराम झा और उनके बड़े भाई हरे कृष्ण झा के बीच जमीन का पुराना विवाद है। जख्मी हरिराम झा ने बताया कि विवादित जमीन पर पंचायत और अंचल स्तर पर उनके पक्ष में फैसला दिया जा चुका है। इसके बाद विपक्षी पक्ष ने टाइटल केस दायर कर दिया, जो न्यायालय में लंबित है।
इसी दौरान जमीन पर कूड़ा फेंकने से मामला फिर गर्मा गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है
पुलिस जांच में जुटी
इधर, शंभूगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।




