सुबोध सिंह APP न्यूज क्राइम रिपोर्टर, बांका बिहार
दिव्यांग बड़ा भाई जमीन विवाद में जख्मी, दो छोटे भाइयों पर आरोप
शंभूगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अपने ही दिव्यांग बड़े भाई की पिटाई कर दी। आरोप है कि विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए दोनों छोटे भाई घुट्ठो मंडल और पप्पू मंडल ने बड़े भाई लक्ष्मण मंडल को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लक्ष्मण मंडल के पुत्र को भी पीटकर घायल कर दिया गया।
घटना के बाद जख्मी पिता-पुत्र शंभूगंज थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
मामले को लेकर घायल लक्ष्मण मंडल ने अपने छोटे भाइयों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आरोपियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
शंभूगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


