कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मायागंज अस्पताल में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर चौक के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दैनिक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन शर्मा (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय मोहन शर्मा, निवासी तेरासी चौक, गोपालपुर, जिला भागलपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलशन शर्मा झंडापुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिहपुर चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि गुलशन सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल की जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गुलशन को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए विपुल स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ मिनटों में ही डॉक्टरों ने गुलशन शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक गुलशन शर्मा दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।




