कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मायागंज अस्पताल में इलाज को तरस रहा घायल
भागलपुर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से एक बार फिर गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। कहलगांव एकचारी सक्रमा निवासी राजू तांती के पुत्र मिथुन तांती कल शाम करीब 7 बजे सनहौला तारण के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथुन तांती अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिथुन सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को संगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिवार के अनुसार, मिथुन को अब तक न तो बेड मिल सका है और न ही सही इलाज। परिजनों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल युवक को जमीन पर लिटा कर रखा गया है और बार-बार अनुरोध के बाद भी अस्पताल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
परिजनों ने कहा कि समय पर उचित इलाज मिल जाए तो मिथुन की जान बचाई जा सकती है, लेकिन अस्पताल की उदासीनता बेहद शर्मनाक है। इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और घायल युवक को उचित मुआवजा दिया जाए।
गौरतलब है कि भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार, ओवरलोड और लापरवाह वाहन चालकों के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है।






