कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
पेड़ काटते समय बिजली का पोल गिरने से मजदूर की मौत, परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर गढ़वा में शनिवार को हुए हादसे में 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मिथुन शर्मा (45), पिता नकुल शर्मा, निवासी जगदीशपुर गढ़वा, के रूप में हुई है। वे पेशे से बढ़ई थे और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पेड़ काटते समय गिरा बिजली का पोल
जानकारी के अनुसार मिथुन शर्मा गांव में पेड़ काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास में लगा बिजली का पोल अचानक असंतुलित होकर उनके ऊपर गिर पड़ा। पोल गिरते ही मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। परिजन तत्काल उन्हें जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मिथुन ने दम तोड़ दिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक मिथुन शर्मा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब संकट में पड़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यदि बिजली का पोल सुरक्षित तरीके से लगाया गया होता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की अपील की है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



