कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
साइकिल से घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां साइकिल से घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज कुमार (12), पिता धर्मेंद्र पोद्दार, निवासी डिमा गांव, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर, के रूप में हुई है।
स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार अनुज मध्य विद्यालय बीमा में कक्षा छह का छात्र था। रोज की तरह स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन अनुज को नवगछिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज में करीब आधे घंटे तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद अनुज ने दम तोड़ दिया।
परिवार में कोहराम, गांव में शोक
अनुज तीन भाई-बहनों में मंझला था और पढ़ाई में काफी होशियार बताया जाता है। उसकी असमय मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं स्कूल में भी शिक्षक और छात्र दुखी हैं।
बाइक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना के बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाली बाइक का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन व चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज गति से वाहन चलते हैं, लेकिन निगरानी नहीं होने के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।




