पटना APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट , (बिहार)
शादी का वादा टूटते ही युवती चढ़ी 5वीं मंजिल की छत पर, कोर्ट परिसर में हड़कंप
गोपालगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती कोर्ट भवन की पांचवीं मंजिल की छत पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सुरक्षित नीचे उतारा और उसकी जान बचा ली।
युवती की पहचान विशंभरा थाना क्षेत्र के तिवारी मटहिनिया गांव निवासी रंभा कुमारी, पिता मोती चंद साहनी, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रंभा का दो वर्षों से उसी गांव के विशाल यादव से प्रेम संबंध था। आरोप है कि विशाल ने शादी का भरोसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन विवाह की बात आते ही वह टालमटोल करने लगा।
कोर्ट मैरिज के लिए पहुंची थी युवती
पीड़िता का कहना है कि सोमवार को उसे कोर्ट मैरिज के लिए बुलाया गया था, लेकिन काफी देर बाद भी विशाल नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला। इससे भावनात्मक रूप से आहत होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए कोर्ट भवन की पांचवीं मंजिल की छत पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने समझा-बुझाकर युवती को नीचे उतारा और कस्टडी में ले लिया।
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपी विशाल यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और प्रेम संबंधों में धोखे के बढ़ते मामलों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।



