कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
मुआवजा नहीं मिलने पर गनगनिया पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम, आश्वासन के बाद टूटा जाम
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के वार्ड संख्या चार के बाढ़ प्रभावित लोगों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज होकर एनएच-80 पर चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
सूचना मिलते ही सीओ रवि कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जिन लोगों को अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है।
उन्हें जल्द भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे।