कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
अजमेरीपुर के पास पुल के पास स्नान करने में तीन बच्चे डूबे, दो की मौत, एक गंभीर
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर रसीदपुर पुल के समीप रविवार को नहाने के दौरान तीन बच्चे नदी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय प्रवीण मंडल व 14 वर्षीय राजा कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल 12 वर्षीय रामू कुमार का इलाज जारी है।
सूचना पर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।