कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
महज 5 घंटे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने महज 5 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है। पीड़िता की मां के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना कांड संख्या 276/25, धारा 65(1) बीएनएस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर सघन छापेमारी की गई और आरोपी बादल कुमार (पिता – अरुण मंडल, निवासी – अम्हिया बाज़ार) को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में भरोसा बढ़ा है और लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।