प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
बांका में युवक की हत्या, शव पर डाला नमक, जांच में जुटी पुलिस
बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जगतपुर सिंचाई कॉलोनी में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 26 निवासी संजय झा के पुत्र अंकित झा के रूप में हुई। शव पर नमक डाला गया था ताकि दुर्गंध न फैले।
स्थानीय लोगों ने दुर्गंध फैलने पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। डीएसपी अमर विश्वास व थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम से जांच करवाई।
आशंका है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से कर दो दिन पहले शव फेंका गया। मृतक के भाई ने उसके दोस्त गोलू पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने एक संदिग्ध के घर से खून से सनी पैंट बरामद की है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है।