कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
पानी भरने को लेकर विवाद, युवक की पिटाई से मौत
भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर कालीस्थान बढ़ई टोला में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान 38 वर्षीय गौतम कुमार राय की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई।
गंभीर रूप से घायल गौतम को पहले सदर अस्पताल और फिर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के तीन बच्चे हैं। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।