प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी, मालिक ने थाने में लगाई गुहार
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गए। पीड़ित बाइक स्वामी अनंत कुमार भगत, जो बस स्टैंड पर चाय-पान की गुमटी चलाकर जीविका चलाते हैं, ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे वे भोजन करने घर आए थे।
बाइक को घर के बाहर मुख्य सड़क किनारे खड़ा कर वे अंदर चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो बाइक गायब थी। परिजन व ग्रामीणों के साथ काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया।
इसके बाद पीड़ित ने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।