भागलपुर जिले के नाथनगर अंचल क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने बुधवार को जीआर राशि वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए भागलपुर–सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के दोगच्छी मोड़ के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित पीड़ितों ने बांस-बल्ला लगाकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रदर्शनकारियों ने नाथनगर अंचल अधिकारी रजनीश कुमार और नाजीर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि सरकार की ओर से राहत राशि भेज दी गई है, लेकिन अंचल प्रशासन द्वारा उन्हें अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया। पीड़ितों ने बताया कि बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सूचना पर नाथनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ अंचल अधिकारी के साथ पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया।