कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
नाथनगर में बाढ़ के पानी में डूबकर वृद्ध की मौत
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरदासपुर गांव में सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोसो मंडल शौच के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर पड़े।
स्थानीय लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि नाथनगर क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे गांवों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
कई घरों में पानी घुस जाने से लोग सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू करने की बात कही जा रही है।