सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
करमा-धरमा स्नान के दौरान डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, बहन सुरक्षित
बांका जिले के फुल्लीडुमर करमा-धरमा पर्व को लेकर मंगलवार की सुबह स्नान करने गई 12 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी कुमारी की बांध में डूबने से मौत हो गई। वह खेसर थाना क्षेत्र के बदलाचक गांव निवासी पिंटू कापरी की पुत्री थी। इस दौरान सोनाक्षी की बड़ी बहन अंशु प्रिया (15) भी डूबने लगी, हालांकि उसे ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया और इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों बहनें अपनी सहेलियों के साथ गांव के समीप ओड़खाना बांध पर स्नान करने गई थीं। इसी दौरान सोनाक्षी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में अंशु प्रिया भी पानी में फंस गई। सहेलियों के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाक्षी की मौत हो गई।
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खेसर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।