भागलपुर में कार्यपालक सहायकों ने सांसद को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र,स्थायीकरण और राज्यकर्मी का दर्जा प्रमुख मांग
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की भागलपुर जिला इकाई ने गुरूवार को सांसद अजय मंडल को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। संघ ने वर्षों से संविदा पर कार्यरत सहायकों के स्थायीकरण और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राहुल चौहान ने कहा कि कार्यपालक सहायक बिहार सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उन्हें स्थायी सेवा, वेतनमान और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
मुख्य मांगों में सेवा संवर्ग का गठन, मानदेय वृद्धि, शैक्षणिक योग्यता में उन्नयन, ईपीएफ, आकस्मिक निधन पर मुआवजा, स्वास्थ्य बीमा, मृतक सहायकों के आश्रितों को नौकरी और गृह जिला में स्थानांतरण जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
संघ ने सांसद से इन मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने की अपील की।