भागलपुर राजद द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जेडीयू और बीजेपी को लेकर एक विवादित पोस्ट शेयर किया गया जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। हालाँकि कुछ ही देर बाद उस पोस्ट को डिलीट कर लिया गया। लेकिन तब तक वह चर्चा का विषय बन चुका था। इस मुद्दे पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने भागलपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि राजद अब बौखलाहट में काम कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। प्रेम कुमार ने साफ तौर पर कहा 2025 में बिहार में NDA की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद को न तो अपने नेतृत्व पर भरोसा है और न ही बिहार की जनता का समर्थन।
इसलिए वह सोशल मीडिया की मदद से सस्ती राजनीति कर रहा है। प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और जनता के भरोसे के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरेगा।