सुबोध सिंह AAP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
![]() |
पीड़ित लाभुक को बीमा योजना की राशि देते यूको बैंक शंभूगंज के शाखा प्रबंधक विवेक ठाकुर |
शंभूगंज यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने युवती को दिया बीमा योजना का लाभ
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के अराजी करसोप गांव के युवती श्वेता कुमारी पिता शिवनंदन दास को शंभूगंज यूको बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक ठाकुर के द्वारा बीमा योजना के तहत ₹1 लाख रूपया का सहायता उपलब्ध कराया है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के अराजी करसोप गांव के शिवनंदन दास की पुत्री श्वेता कुमारी शंभूगंज इंग्लिश मोड़ मुख्य मार्ग पर रूदपैय चौक के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस दौरान दाया हाथ दिव्यांग हो गया था।
जहां श्वेता कुमारी का यूको बैंक शंभूगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए बीमा कराई थी। जिसके बाद यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने उन्हें इस योजना के तहत ₹1 लाख रूपया का सहायता उपलब्ध कराया है।
शंभूगंज यूको बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक ठाकुर ने बताया की अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,सुकन्या योजना सहित कई प्रकार के बीमा के योजनाओं का लाभ बैंकिंग क्षेत्र में दिया जा रहा है।
ऐसे में उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बीमा करने की अपील की है।