कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
लापता महिला की खोज में दर-दर भटक रही पुत्री ,पुलिस पर लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप
भागलपुर के इसाकचक थाना क्षेत्र में रहने वाली 65 वर्षीय बबीता देवी बीते 3 जून से लापता हैं। गायत्री मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाली बबीता देवी ने अपनी बेटी पूजा कुमारी को बताया था कि वह अपने मायके बांका के जगतपुर जा रही हैं। लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है । बबीता देवी की बेटी पूजा कुमारी ने अपनी मां की खोज खुद शुरू की। लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने थाने में आवेदन दिया। आवेदन के दो दिन बाद प्राथमिकी तो दर्ज हुई लेकिन पुलिस की ओर से कोई खास पहल नहीं की गई।
पूजा बताती हैं कि वो जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुकी हैं। लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली थक-हारकर अब शहर के युवाओं के साथ मिलकर एक मुहिम चला रही हैं। जिसमें चौक-चौराहों पर बबीता देवी की तस्वीर के साथ खड़े होकर लोगों से उनकी मां की तलाश में मदद मांग रही हैं। किसी व्यक्ति ने पूजा को बताया कि एक महिला को मायागंज अस्पताल में देखा गया था।
जब पूजा वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की गुजारिश की तो वहां भी निराशा ही हाथ लगी। बबीता देवी मूल रूप से गया की रहने वाली हैं। और पिछले 15 वर्षों से भागलपुर में किराए के मकान में रह रही थीं। पूजा कुमारी अपने घर में एकलौती हैं और मां के बिना खुद को असहाय महसूस कर रही हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही और उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं पूजा ने प्रशासन और आम लोगों से मदद की अपील की है, ताकि उसकी मां को जल्द से जल्द खोजा जा सके।