Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, दो दर्जन घायल

कुणाल शेखरAPP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर

ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, दो दर्जन घायल

भागलपुर में तजिया जुलूस के दौरान एक समुदाय के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद एक गुट ने मस्जिद की छत पर चढ़कर जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गए। मामला, पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव स्थित समीप मस्जिद ए बिलाल के समीप का है। जानकारी के अनुसार, एक पक्ष का कहना था कि गोल जुलूस में दूसरे पक्ष के लोग शामिल नहीं होंगे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और जबरदस्ती जुलूस में शामिल हो गए। 

इसके बाद कहासुनी हुई और विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोग मस्जिद की छत पर चढ़ गए और जमकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। इधर, दूसरे पक्ष की ओर से भी जवाबी पत्थरबाजी की गई। करीब आधे घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण रही सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। लेकिन स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पाया इसके बाद नवगछिया के नदी थाना की पुलिस, डीएसपी ओमप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। 

एक पक्ष से अरुण रश्मि ने बताया, हम लोग गोल लेकर निकल रहे थे इसी दौरान जैसे ही मस्जिद ए बिलाल के पास पहुंचे। दूसरे पक्ष के लोगों ने हम पर पत्थर से हमला कर दिया। कल ही उन लोगों ने कहा था कि वे भी जुलूस में शामिल होंगे। लेकिन हमने कहा था कि हम अलग जुलूस निकालेंगे।

इसी बात को लेकर सुबह से ही छत पर ईंट-पत्थर जमा करके रखे थे और जैसे ही जुलूस वहां पहुंचा, हमला कर दिया गया। एक पक्ष ने पुलिस को इस मामले में लिखित आवेदन सौंपा है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |