[प्रिंस APP न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट बांका, बिहार]
पटवन करने के लिए खेत पर गए किसान का करंट लगने से हुई मौत
बांका जिले में गुरुवार को बरौनी गांव में खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से 58 वर्षिय किसान जयकरण सिंह की मौत हो गई।बरौनी गांव निवासी जयकरण सिंह पटवन के लिए अपने खेत पर गया हुआ था। इस दौरान खेत में पटवन के लिए मोटर चालू करते समय बिजली तार की चपेट में आ गया। आसपास कोई नहीं था। करंट लगने के बाद वह खेत में ही गिर पड़ा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पहुंचे। वहां जयकरण सिंह खेत मे गिरा पड़ा मिला।हल्ला मचते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
बिजली काटी गई।तब तक जयकरण सिंह की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजन मौके पर ही दहाड़ मारकर कर रोने लगे।सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में कुछ जगहों पर बिजली पोल नहीं हैं।
जिसके कारण कुछ जगहों पर बांस के सहारे तार खींचे गए हैं। इससे करंट लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।दो दिन पहले रजौन बाजार के अशोक सिंह की भी लघु शंका करने के दौरान बिजली करंट लगने से मौत हुई थी।
प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।