कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
नंदलालपुर में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बाइक चालक का नशे में धुत रहने का आरोप
भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग रामदास सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामदास सिंह अपने घर के सामने टहल रहे थे तभी गांव का ही एक युवक तेज रफ्तार बाइक से आकर उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे के बाद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि बाइक सवार युवक नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
फिलहाल इस मामले में परिजनों ने कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं सौंपी है मृतक रामदास सिंह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।