कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न, शिवाजी सेवा की महासभा की तैयारी शुरू
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के रसीदपुर गांव में शिवाजी सेना के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिवाजी सेना के अध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर सिंह ने किया। इस मौके पर संरक्षक पूर्व प्राचार्य प्रो अमरकांत सिंह, संरक्षक राजेश कुमार उर्फ डब्बू सिंह, राजद नेता चंदन सिंन्हा, सचिव शशि रंजन ,मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, गुड्डू कुमार सुधीर सिंह सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों उपस्थित थे।
शिवाजी सेना के मीडिया प्रभारी सुबोध सिंह ने बताया की बैठक में संगठन की मजबूती के साथ-साथ पंचायत स्तर पर युथ कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गर्व से कहो हम कुर्मी है इस नारा को हर घर तक बुलंद करने का भी प्रस्ताव लिया गया। 4 घंटे तक चली बैठक में सामाजिक सरोकार के साथ-साथ शिवाजी सेवा के राजनीतिक भागीदारी को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें सुल्तानगंज विधानसभा के प्रतिनिधित्व को लेकर भी और सर्वसम्मति से राजनीतिक भागीदारी को सफल बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।
जहां बैठक में निर्णय लिया गया की शिवाजी सेवा की अगली बैठक सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के नयागांव पंचायत के बाथ गांव में 20 जुलाई को महासभा के रूप में आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
शिवाजी सेना की बैठक में 11 सदस्य एक कमेटी गठित की गई। जो की शिवाजी सेना की होने वाला बैठक के पूर्व तैयारी का जायजा लेंगे। ताकि बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बैठक में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उधर बाथ गांव के लोगों ने शिवाजी सेना के इस बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दिए है। शिवाजी सेना के मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया की बाथ गांव में होने वाले शिवाजी सेना की महासभा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
जिसको लेकर शिवाजी सेना के कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार सिंह ,राज किशोर सिंह, रुद्रनारायण सिंह आदि ने कार्यस्थल पर तैयारी शुरू करा दिया है। बताया की शिवाजी सेना की बाथ गांव में होने वाली महासभा की तैयारी शुरू कर दी गई है।