प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर ,बांका
विदाई कराने आए लोगों पर आंखों में मिर्ची झोंक हथौड़े और डंडे से की गई पिटाई ,दोनों पक्षों के 15 लोग घायल
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता की विदाई को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हथौड़े और लाठी-डंडे से हुए हमले में दोनों पक्षों के कुल 15 लोग घायल हो गए। जख्मी वर पक्ष के हावड़ा निवासी मोहम्मद कादिर, रूबी बीवी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साहिद, मोहम्मद समुद, रुखसाना खातून, मोहम्मद राशिद, जोहर बीवी, तूनी खातून व मुस्कान प्रवीण शामिल हैं।
जबकि वधू पक्ष से बलुआ गांव के मोहम्मद इबरान, मोहम्मद नईम, रवीना बीवी, गुलाबसार और कुलसुम को भी चोटें आईं। सभी का प्राथमिक उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया।वर पक्ष के मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनकी और उनके भाई मोहम्मद सद्दाम की शादी बलुआ गांव निवासी मोहम्मद नईम की दोनों बेटियों से हुई थी।
विदाई के लिए हावड़ा से आए लोगों पर अचानक मिर्ची डालकर हथौड़े और डंडे से हमला कर दिया गया।वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद नईम ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियों को हावड़ा में ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। मोहर्रम में बेटियां मायके आई थीं।
इसी दौरान मोबाइल पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दो दर्जन से अधिक लोग उनके घर पहुंचकर हमला करने लगे।मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अमरपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।