प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर, बांका
नल-जल योजना के पानी को लेकर विवाद ,भाई-बहनों पर लाठी-डंडे से हमला
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सुड़ीहारी गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड में लगे नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने बुधवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। विवाद में एक युवक सहित उसकी दो बहनें बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना में घायल राजेश पासवान, राखी कुमारी और पूजा देवी का प्राथमिक उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में डॉ. दिवाकर सिंह द्वारा किया गया।
घायल राजेश पासवान ने बताया कि बुधवार की रात उसकी बहनें वार्ड में लगे सरकारी नल से पानी भर रही थीं। तभी पड़ोसी नेमानी पासवान और उसकी पत्नी ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर पानी भरने का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।राजेश के अनुसार, विरोध करने पर नेमानी पासवान एवं उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में उसकी बहनें राखी और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जब राजेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।