Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बेलहर में विधायक मनोज यादव ने जताई शोक संवेदना, दुर्घटनाओं में मृत तीन परिवारों से की मुलाकात

सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्ट ,बांका बिहार

बेलहर में विधायक मनोज यादव ने जताई शोक संवेदना, दुर्घटनाओं में मृत तीन परिवारों से की मुलाकात

बेलहर विस के जदयू विधायक मनोज यादव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बेलहर प्रखंड पहुंचे, जहां हाल ही में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। विधायक ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। सबसे पहले विधायक दौलतपुर गांव (राजपुर पंचायत) पहुंचे, जहां कुछ दिन पूर्व कीस्टो सिंह की बिजली करंट लगने से मौत हो गई थी। 

उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं। इसके बाद विधायक लक्ष्मी नगर गांव (साहबगंज पंचायत) पहुंचे, जहां भाजपा के पंचायत अध्यक्ष राजू यादव की दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। विधायक ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "राजू यादव एनडीए के एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे, उनका असमय निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। अंत में, विधायक लोडिया गांव (बेलहर पंचायत) पहुंचे, जहां शिवलाल हेंब्रम की मौत हाल ही में नहर में डूबने से हो गई थी। 

उन्होंने वहां भी परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जताई और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक मनोज यादव ने कहा, "बेलहर विधानसभा मेरे लिए एक परिवार जैसा है। जब किसी की मृत्यु की सूचना मिलती है, तो दिल को गहरी पीड़ा होती है, मानो परिवार का सदस्य खो गया हो।

 इस मौके पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि परमानंद यादव, सरपंच लगन यादव, पंकज यादव, रामधनी शाह, अनीता बेसरा, रोमी मुनि बेसरा, प्रखंड अध्यक्ष सूरज हासदा, दिगंबर पंडित, मुखिया चंदन यादव, संदीप भगत, मुकेश शाह, गोपाल कृष्ण गोयल, गिरधारी तांती सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |