Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

डीएम ने कौन सा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर

भागलपुर में मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

भागलपुर जिले में आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन भागलपुर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इस अवसर पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भागलपुर जिले में अभी तक 55 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। 

इसके अतिरिक्त, 15 प्रतिशत फॉर्म की प्रविष्टि (एंट्री) इलेक्ट्रॉल फॉर्मेट में की जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस रथ को रवाना किया गया है। ताकि जिले के किसी भी इलाके में मतदाता सूची से संबंधित किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। डीएम ने बताया कि यह रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, नाम हटवाने जैसे महत्वपूर्ण जानकारी देगा। साथ ही नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेगा। 

रथ में लगे ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किए गए। संदेशों को प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और अन्य कर्मियों की सहायता से मतदाता फॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे। डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में BLO से संपर्क करें और यदि अब तक उन्होंने मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है। या किसी तरह का संशोधन कराना है, तो समय रहते करवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल है। जिसे कोई भी नागरिक आसानी से पूरा कर सकता है। 

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, निर्वाचन विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। 55% पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। मतदाता जागरूकता रथ इसी दिशा में एक अहम कदम है डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर यह अभियान भागलपुर जिले में लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास साबित होगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |