कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद नेताओ ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर लगातार नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता चंदन सिंह ने अपने दो दर्जन से भी ज्यादा समर्थकों के साथ दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस क्रम में देवधा, करहरिया, देशावर ,शरीफा, पीपरा बाथ आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जनता का समस्याओं से रूबरू हुए और चुनावी माहौल को लेकर जनता का नव्ज टटोला।
जहां जनता ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार सुल्तानगंज विधानसभा सीट से चंदन सिंन्हा के साथ हैं। जनता के निर्णय को देखकर चंदन सिंन्हा के साथ चलने कार्यकर्ताओं ने जीत का शंखनाद कर दिया। उन्होंने कहा की सुल्तानगंज की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और इस बार सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर राजद की जीत पक्की है।
जनसंपर्क अभियान के क्रम में राजद नेता चंदन सिंन्हा ने कहा की सुल्तानगंज से पिछड़े हुए तारापुर और खड़कपुर को अनुमंडल का दर्जा मिल गया ,लेकिन आज तक सुल्तानगंज को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिला।
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता बदलाव चाह रही है और जनता के विश्वास पर वह खड़े उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन आज तक यह श्रावणी मेला पर सरकार का जरा भी ध्यान नही है।
ऐसे में जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आपको बता दे कि जब से राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मंगनी लाल मंडल का ताजपोसी हुआ है ,तब से सुल्तानगंज के विधानसभा में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है।
कहा जाए तो कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र माने जाने वाले सुल्तानगंज विधानसभा में बदलाव की बयार चल चुकी है। खासकर सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर शिवाजी सेना के द्वारा जब से खुलेआम चंदन सिंन्हा को समर्थन देने के बात सुल्तानगंज में घोषणा की गई है।
तब से ही इस बार सुलतानगंज में राजनीतिक उलट फेर होना तय है।