कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
भागलपुर में मोहर्रम का पर्व भाईचारे और सौहार्द के साथ संपन्न, शिया-सुन्नी एकता की मिसाल बना भागलपुर
भागलपुर शहर में मोहर्रम का पर्व इस बार भी परंपरा, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। जहां कल 10 मोहर्रम को सुन्नी समुदाय की ओर से पारंपरिक अखाड़ों का आयोजन किया गया। वहीं आज 11 मोहर्रम को शिया समुदाय ने अपने धार्मिक अनुष्ठान के तहत 'पहलाम' निकाला। यह पहलम ईदगाह से आरंभ होकर चौक-चौराहों से होता हुआ शहर भर में भ्रमण करते हुए संपन्न हुआ। मोहर्रम के इस अवसर पर शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
शिया और सुन्नी समुदायों ने अलग-अलग तारीखों पर अपने-अपने धार्मिक आयोजनों को पूरी श्रद्धा और सौहार्द के साथ संपन्न किया। जिससे पूरे शहर में शांतिपूर्ण और भाईचारे का संदेश गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पूरे भारत में शिया-सुन्नी एकता की मिसाल देखनी हो, तो वह भागलपुर में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
इस सफल आयोजन में भागलपुर जिला प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरे कार्यक्रम की निगरानी की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
साथ ही, मोहर्रम केंद्रीय कमेटी, शांति समिति और अन्य स्थानीय
समितियों ने भी इस पर्व को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।