कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत पुलिस कर रही जांच
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोला के समीप एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अरुण चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया मुकेश बिजली का काम करता था।
पिछले महीने एक कम्पनी के लिए काम कर रहा था। आखरी बात अपनी मां मंजू देवी से किया था। यह कह कर निकला था कि बाहर से घूमकर आएगा। परिजनों ने बताया कि उसका शव घर के बाहर मिला।
परिजनों के मुताबिक मुकेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं पड़ोसियों ने मौत के खबर की जानकारी दी मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश की शराब पीने की आदत थी। वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता था। मौत से पहले भी शराब पीकर निकला था। मृतक के दोनों पैर पर गंभीर चोट के निशान हैं। इसके अलावा शरीर पर भी मारा गया गया।
लेकिन परिजनों को किसी बात जानकारी नहीं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह शराब की डिलीवरी भी करता था। और किसी से बात विवाद होने की आशंका जताई गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं डिग्सकॉड की टीम भी घटना स्थल की जांच कर रही है। फिलहाल युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।