कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर
जगदीशपुर में दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल के बल पर ₹10 हजार और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। स्वतंत्र झा नामक एक व्यक्ति से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर ₹10,000 नगद और मोबाइल फोन लूट लिए। जब स्वतंत्र झा अपने घर से मछली लाने के लिए निकले थे। मछली खरीदने के बाद जब वे पुरैनी के रास्ते घर लौट रहे थे तभी पुरैनी की छोटी नदी के पास मोड़ पर दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
पहले स्वतंत्र झा से खीरीरिबांध की दिशा पूछी और जब स्वतंत्र झा ने जवाब दिया तभी एक ने पिस्तौल तान दी और दूसरे ने धमकाते हुए पैसे और मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने पीड़ित की बाइक की चाभी भी छीनकर फेंक दी और पुरैनी की ओर भाग निकले।
पीड़ित ने इस घटना की शिकायत जगदीशपुर थाना में दर्ज कराई है और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।