प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाई गई छापामारी अभियान के तहत अवैध बालु लदा दो ट्रैक्टर हुई जब्त, चालक फरार
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के विभिन्न अवैध बालू घाटों पर शुक्रवार की देर रात्री खनन पदाधिकारी हरिओम ओझा के नेतृत्व में चलाई गई छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने बालू लदी दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि अँधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्री क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटो पर खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सुचना मिली कि बिरमां अवैध बालू घाटों पर बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।
सुचना मिलते ही बिरमां अवैध बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया गया इसी दौरान बालू लदी दो ट्रैक्टर के चालक पुलिस वाहन को देख अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर दोनों बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया गया।