Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

जिले के कौन सा प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालु ने 2200 बकरे की दी बलि, मंदिर को हुआ लाखो की आय

सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका (बिहार)

तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दी गई 2200 पाठा की बलि, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

बांका जिले के लशंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन स्थल और तांत्रिक शक्ति सिद्धि पीठ के नाम से पूर्वी बिहार का सबसे प्रसिद्ध तिलडीहा मंदिर में सोमवार को पाठा बलि का आयोजन किया गया। जहां पाठा बलि चढ़ाने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी थी कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर से लेकर हरिवंशपुर गांव में आधा किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक बलि दाताओं की कतारे लग गई थी। इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई पाठा बलि का आयोजन 3:00 बजे तक चलता रहा।

जिसमें 2200 पाठा की बलि चढ़ाई गई। इस दौरान मंदिर में पाठा बलि आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।‌ बता दे की तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दशहरा के मौके पर होने वाले पाठा बलि का आयोजन का दबाव कम करने को लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा और जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक माह एक तिथि निर्धारित कर पाठा बलि का आयोजन किया जाता है। जहां आज 7 जुलाई को निर्धारित तिथि के अनुसार पाठा बलि का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें 3:00 बजे तक पाठा बलि का आयोदन चलता रहा। 

जहां पहले आओ पहले संकल्प शुल्क रसीद कटाऔ और पाठा बलि दिलाकर जाओ के तर्ज पर व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल जवानों के साथ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में तैनात थे। वही शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार ,सीओ जुगनू रानी भी तिलडीहा दुर्गा मंदिर में आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्ण रूप से पाठा बलि का आयोजन संपन्न कराने को लेकर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में डटे रहे। 

सोमवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा बलि के आयोजन से संकल्प शुल्क के रूप में मंदिर को तीन लाख से भी ज्यादा की आय हुआ। जो कि न्यास समिति के पास जमा किया गया। इस राशि से मंदिर का विकास किया जाएगा। 

तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा बलि चढ़ाने के लिए दूर-दुर से आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर के बिजली , पानी , शौचालय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जहां सोमवार को पाठा बलि का आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संम्पन्न हो गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |