प्रीतम सुमन APP न्यूज अमरपुर बांका (बिहार)
वृद्ध महिला लापता , परिजनो ने थाना में किया शिकायत दर्ज
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से 62 वर्षीय एक वृद्ध महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर लापता वृद्ध महिला का पोता आशीष कुमार ने बताया कि रविवार की रात्री सभी भोजन कर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सोमवार की सुबह जब नींद खुली तो उनकी दादी प्रमीला देवी (62) वर्ष पति रामचंद्र साह घर से लापता हो गई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से लेकर अन्य जगह पर जाकर दादी की खोजबीन किया लेकिन दादी का कहीं पता नहीं चल पाया।
पीड़ित पोते ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने लापता दादी की बरामदगी की गुहार लगाया है। वहीं दुसरी तरफ घटना को लेकर लापता वृद्ध महिला के परिजन मंगलवार को भी अपने स्तर से लापता महिला की तलाश कर रहे थे। लापता महिला के परिजनों ने बताया कि किली अनहोनी की घटना घटित होने के आशंका से पुरा परिवार भयभीत हो गये हैं।