सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
मवेशी चोरी करने आए दो चोर को ग्रामीणो ने पकड़ा, धुनाई कर दो चोर व तीन बाइक को पुलिस को सौपा
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव में मवेशी चोरी करने आए दो चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि कई चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। घटना गुरूवार मध्य रात्रि की है। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को बंधक बनाकर पहले तो जमकर धुनाई की इसके बाद पकड़े गए दोनो चोर व तीन बाइक को शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के मालडा गांव के सज्जन पासवान और सुजीत कुमार का एक-एक मवेशी चोरों ने चोरी कर गुरुवार की रात्रि ही ठिकाने लगाकर पुन: दूसरी खेप मवेशी की चोरी करने के लिए छत्रहार गांव आए थे। जहां वह गिरीनंद पाठक के दरवाजे पर बंधे कीमती मवेशी की चोरी कर रहे था। इसी बीच गिरीनंद पाठक और उसके घर के सदस्यों की नींद टूटी और दो चोरों को घेर कर पकड़ लिया। जिसमें एक चोर छत्रहार गांव के ही करू यादव पिता स्वर्गीय अरविंद यादव और बेलहर थाना क्षेत्र के सुराही गांव के राहुल कुमार यादव है।
जबकि छत्रहार गांव के ही पंकज यादव पिता महेंद्र यादव समेत कई चोर अंधेरे का लाभ उठाकर अपने बाइक को छोड़कर भागने में सफल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तीन मोटरसाइकिल को भी पकड़ लिया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी छत्रहार गांव पहुंचे तब तक पकड़े गए दोनो चोर कारू यादव और राहुल कुमार यादव को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने रात्रि में ही जमकर धुनाई की। जिसके बाद फिर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर दोनों चोर और तीन बाइक को सुपुर्द कर दिया। जहां शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी दोनों पकड़े गए मवेशी चोर से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।
घटना को लेकर छत्रहार पंचायत के मालडा गांव के भाजपा नेता साजन पासवान और शिक्षक सुजीत कुमार ने अपना मवेशी चोरी होने को लेकर शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। तो वही गिरीनंद पाठक के द्वारा भी मवेशी चोरी करते हुए पकड़े जाने को लेकर तीन चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी पकड़े गए दोनों युवक से लगातार पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दे की मवेशी चोरी होने का या कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के ही कुर्माडीह गांव से राजाराम सिंह सहित कई लोगों का मवेशी चोरी होने का घटना हो चुका है।
जहां शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी भी लगातार मवेशी चोरों पर नजर रख रहे थे। इसी बीच छत्रहार गांव के ग्रामीणों के द्वारा दो मवेशी चोरों को मवेशी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई करने के बाद शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द करने के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल करने में जुट गई है।