प्रिंस APP न्यूज ,ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने लालू यादव के जन्मदिन पर वितरण किया किताब और कॉपी
बांका जिले के बेलहर विधानसभा के कुसुमजोरी पंचायत के शम्भुकुरा गांव में बुधवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वाँ जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर सैकडों की संख्या में युवाओं, महिलाओं व आम जनों को भोजन कराया गया। केक काटकर बच्चों को किताब -कॉपी व कलम का वितरण किया गया। युवा राजद द्वारा 11 जून से संम्पर्क व संवाद कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ।
सम्पर्क व संवाद कार्यक्रम के माध्यम से माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा 17 महीनों में किए गए विकास कार्यों व सरकार बनने पर सभी वादों को पुरा किया जाएगा।इस पर विस्तापूर्वक आम जनों को बताया जाएगा। सम्पर्क व संवाद अभियान का समापन 5 सितम्बर 2025 को किया जाएगा।
इस मौके पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर कुशवाह,मोहन यादव, मेघनाथ बेसरा, शंकर यादव , महालाल बेसरा, पिन्टू यादव, कैलाश यादव, मिंशु मूर्मू, श्याम लाल टुडू, विजय यादव, चुनकु बेसरा , बाबू लाल बेसरा व इत्यादी लोग मौजूद थे।