प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक हुआ जख्मी
बांका के बेलाटीकर गांव के समीप बुधवार दोपहर सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बसबेरवा निवासी 37 वर्षीय राम कुमार दास उर्फ रामू के रूप में हुई है। जो अपने गांव के ही पड़ोसी विकास कुमार के साथ बाइक से बलियामाहरा से बसबेरवा अपने गांव लौट रहा था।
इस बीच बेलाटीकर गांव के समीप पुल के आगे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें राम कुमार दास की मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
जिसका इलाज बांका सदर अस्पताल किया गया। मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।