Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

शहर में किस पुल के नीचे मिला दो अज्ञात शव, जांच करने में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

कुणाल शेखर APP न्यूज ,क्राईम रिपोर्टर भागलपुर

विक्रमशिला पुल के नीचे मिले दो अज्ञात शव, बरारी पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र  एक घटना सामने आई। जब विक्रमशिला पुल के नीचे गंगा नदी के किनारे एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया गया। दोनों शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

इससे तीन दिन पहले भी विक्रमशिला पुल के नीचे यहीं पर एक युवक का शव भी बरामद हुआ था। घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोग को मिली जब  विक्रमशिला पुल के नीचे गंगा किनारे एक महिला और एक पुरुष का शव बहकर आता हुआ दिखाई दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत शोर मचाया और इसकी सूचना बरारी थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार शवों को 72 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा। यदि इस दौरान कोई परिजन या पहचानकर्ता नहीं आता है, तो उसके बाद प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल अधिकारियों के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष और पुरुष की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत दो दिन पहले गंगा नदी में डूबने से हुई होगी। अधिकारियों का मानना है कि यह दुर्घटनावश नहाने के दौरान हुआ हादसा हो सकता है। जिसकी किसी को जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह कोई हादसा था या किसी प्रकार की आपराधिक साजिश। 

पुलिस फिलहाल हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। शवों की स्थिति और आसपास के इलाके से मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जिससे गंगा नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल और नदी किनारे निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। 

ताकि इस तरह की घटनाओं की समय रहते पहचान और रोकथाम हो सके। बरारी थाना की पुलिस अब आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटा रही है। ताकि इन शवों की पहचान हो सके और परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |