सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
शादी के नियत से युवती का बहला फुसलाकर अपहरण, मामला पहुंचा थाना
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नियत से युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा पहले तो काफी खोजबीन की गई।
किंतु जब युवती की कहीं कोई सुराग पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थाना पहुंचकर सहदेवपुर गांव के एक युवक के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर बरामद करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक युवती अपने घर से बाजार जाने के लिए निकली थी।
जिसका शादी के नियत से सहदेवपुर गांव के ही एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की। किंतु जब युवती का कहीं कोई सूराग पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थाना पहुंचकर सहदेवपुर गांव के एक युवक के विरुद्ध पुलिस से शिकायत करते हुए युवती को बरामद करने व दोषी पर कारवाई करने की मांग की।
इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिजनों से लिखित शिकायती आवेदन की मांग की है।