ऋषभ कुमार APP न्यूज , बाराहाट बांका (बिहार)
डीजे विवाद सुलझाने के दौरान मारे गए कार्तिक चौधरी का अपराध की दुनिया से रहा है पुराना नाता
बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव में डीजे विवाद सुलझाने के दौरान मारे गए कार्तिक चौधरी का अपराध की दुनिया से पुराना नाता रहा है। उसने पिछले एक दशक से मिर्जापुर चंगेरी गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में अपने अपराध के बल पर दबदबा कायम किया हुआ था। वह अपराध करता था और बाल बाल बच जाता था, क्योंकि उसके खिलाफ कोई भी शिकायत करने का साहस नहीं कर पता था।
बाराहाट बाजार के दवा व्यवसायी अजय साह के अपहरण मामले में भी वह मास्टरमाइंड माना जाता है। जिसमें वह जेल की हवा भी खा चुका था।
इसके अलावा मिर्जापुर गांव में ही एक हत्या के मामले में भी उस पर प्राथमिकी दर्ज है। जबकि इन सब के बावजूद लूट रंगदारी आर्म्स एक्ट सहित उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।
जिस पर पुलिस समय-समय पर उस पर एक्शन लेते रही। लोगों ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन जिस प्रकार का कार्तिक चौधरी से लोग आतंकित थे। जहां उसकी मौत से लोगों ने राहत की सांस ली है।