ऋषभ कुमार APP न्यूज , बाराहाट बांका (बिहार)
![]() |
मृतक कीर्तिक चौधरी |
डीजे पर नाच गाना के क्रम में हुआ विवाद, सुलझाने पहुंचे 6 युवक, चली गोली, ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी की हुई मौत
बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव में पिछले दिनों डीजे पर गाना बजाने और उस पर नाचने गाने के क्रम में मिर्जापुर गांव के कुछ युवकों का विवाद हो गया था। बीती देर रात इसी विवाद को सुलझाने के लिए मुलुक गांव के डीजे संचालक मुन्ना कुमार एवं मिर्जापुर चंगेरी गांव के छह युवक जिसमे कार्तिक चौधरी ,रामशरण चौधरी ,जितेंद्र चौधरी, निरंजन यादव एवं दो अन्य लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोनी गांव विवाद सुलझाने पहुंचे हुए थे।
विवाद को सुलझाने के दौरान ही आपसी कहा सुनी के दौरान बताया जा रहा है कि गांव पहुंचे 6 युवकों में से एक ने गोली चला दी। वह गोली वहां बैठे कन्हाई राय पेसर वीरू राय ग्राम बैराड़ी थाना हंसडीहा झारखंड को कंधे में गली लगी। गोली लगते ही वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने वहां पहुंचे चंगेरी मिर्जापुर के 6 युवकों को मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारपीट के दौरान चार युवक वहां से भाग गए लेकिन दो युवक जिसमें कार्तिक चौधरी और एक अन्य वहां पर ग्रामीणों के पकड़ में आ गया।
जिसकी ग्रामीणों ने भरपुर पिटाई कर दी। पिटाई के क्रम में ही कार्तिक चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इसके बाद वह भाग कर किसी तरह पुंसियां बस्ती एक प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचा। जहां पर उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर जाने की सलाह दी। तब तक परिजन भी वहां पहुंच गए थे। परिजन ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में भागलपुर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन भागलपुर में जाने के दौरान ही टेकानी के पास उसकी मौत हो गई। जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करना चाहा।
लेकिन जब तक कार्तिक चौधरी की मौत की खबर उसके घर मिर्जापुर चंगेरी पहुंची गई थी। वहां के एक दर्जन से अधिक लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विरोधी पक्ष पर गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कई राउंड गोलीबारी की गई। इस दौरान सुचना पर वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को अपने नियंत्रण में किया। और इस क्रम में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने स्वयं बांका, राजौन,पंजवारा थाना को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वहां पर इन सभी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
और भीड़ को शांत किया। घटनास्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। इधर पुलिस को मृतक कार्तिक चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने में ग्रामीणों का काफी विरोध झेलना पड़ा। लेकिन अंत में ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और कार्तिक चौधरी के शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीती देर रात पिछले दिनों डीजे के बजाने और उस पर नाचने गाने को लेकर हुए विवाद के दौरान विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे कुछ युवकों के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई।
मारपीट के क्रम में गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में एक व्यक्ति कन्हैया राय के घायल होने की जानकारी है। जिसे इलाज के लिए मयागंज भागलपुर में भर्ती कराया गया है। मारपीट की इस घटना में कार्तिक चौधरी की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।