प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए जिला समन्वय समिति की बैठक, कई विभागों के कार्यों की किया समीक्षा
जिला समन्वय समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने की। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीपीग्राम, राजस्व, पंचायती राज, सीडब्ल्यूजेसी और अभियांत्रिकी विभाग की योजनाएं शामिल रहीं।प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि विशेष सेवा शिविर में प्राप्त भूमिहीनों की सूची जल्द उपलब्ध कराई जाए।
पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। जिन पंचायतों में निर्माण शुरू नहीं हुआ, वहां संबंधित पदाधिकारी से समन्वय कर कार्य शुरू करने को कहा। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन और रुके हुए कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरे किए जाएं।आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा में डीएम ने कहा कि सभी निर्माणाधीन केंद्रों का कार्य जल्द पूरा हो। पेयजल आपूर्ति की धीमी प्रक्रिया पर असंतोष जताया। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
खेल मैदान निर्माण की समीक्षा में मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 30 मई तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए अभियान चलाने को कहा गया। पेडल रिक्शा और ई-रिक्शा को पूरी तरह क्रियाशील बनाने का निर्देश भी दिया गया।कचरा प्रसंस्करण इकाइयों की समीक्षा में डीएम ने कहा कि निर्माणाधीन इकाइयों का कार्य जल्द पूरा किया जाए।
जहां कार्य शुरू नहीं हुआ, वहां शीघ्र शुरू करने को कहा गया। सीपीग्राम की समीक्षा में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि नागरिकों को त्वरित समाधान मिल सके।