प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद के पद पर होने वाले उप चुनाव को लेकर एसडीएम ने किया प्रेस वार्ता
नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद के पद पर होने वाले उप चुनाव का नामाकंन 28 मई से अनुमंडल कार्यालय में होगा। इसको लेकर एसडीएम राज कुमार ने बांका में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि उप चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 28 मई से लेकर 5 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसको लेकर अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
वहीं आगामी 28 जून को मतदान कराया जाएगा, तथा मतगणना 30 जून को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 3 बजे तक नामांकन लिया जाएगा। 6 जून से 9 जून तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियों के नाम वापसी के पश्यात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि 28 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जबकि 30 जून को सुबह 8 बजे मतों की गिनती शुरू की जाएगी। नगर परिषद सभापति के उप चुनाव को लेकर कुल 51 मतदान केन्द्र बनाया गया है। चुनाव में कुल 34908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। चुनाव परिणाम घोषित होने तक पूरे नगर परिषद क्षेत्र में आचार संहिता लागू रहेगी।