प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
धान अधिप्राप्ति काे लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ किया बैठक
बांका डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर की शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी,बांका, जिला सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व जिले के मीलर उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मिलर अपनी पूर्ण मिलिंग क्षमता का उपयोग करते हुए प्रतिदिन कम से कम 46 लॉट सीएमआर की आपूर्ति करें। उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अग्रिम सीएमआर के समानुपात में संबंधित मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों को शीघ्र धान अधिप्राप्ति उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।