Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image

शंभूगंज का एसकेएम नर्सिंग संस्थान अकादमिक ज्ञान और सेवा, सहानुभूति की शिक्षा की मंदिर - डॉ० मानवेन्द्र कुमार गौतम

सुबोध सिंह APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)

अंन्तरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर एसकेएम नर्सिंग कॉलेज दाढ़ी पकरिया में फ्लोरेंस नाइटिंगेल जयंती का आयोजन

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के एसकेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एवं सुधीमणि आरोग्य अस्पताल ढाड़ी पकरीया में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस अवसर पर आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के रूप में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम नर्सिंग पेशे के प्रति सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता हैं। कार्यक्रम का शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं द्वारा नर्सिंग सेवा की शपथ ली। 

उन्होंने शपथ में करुणा, सेवा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का शपथ ली। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ संदीप कुमार सिंह आपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं है बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं।

एक नर्स न केवल चिकित्सा देती है बल्कि वह भावनात्मक संबल भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि एसकेएम कॉलेज इस दिशा में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। संस्थान के अभिभावक - सदृश्य व्यक्तित्व डॉ सुधीर प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग में सेवा, सहानुभूति और धैर्य जेसे गुण होना आवश्यक हैं। 

वहीं नर्सिंग कॉलेज के निर्देशिका शालनी सिंह ने अपने संबोधन में कही कि नर्सिंग के क्षेत्र में उन्नत एवं स्वर्णिम भविष्य की संभावना हैं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित डॉ चंदन कौशिक को सम्मानित किया गया। जिन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में छात्राओं को प्रेरित किया। वहीं मेडिकल डायरेक्टर डॉ सी के कश्यप ने नर्सिंग के एतिहासिक महत्व की चर्चा करते  हुए कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने विपरीत परिस्थितियों में जिस सेवा भावना का परिचय दिया। आज भी हर नर्स के लिये प्रेरणा हैं। निदेशक डॉ मानवेन्द्र कुमार गौतम ने कहे कि हमारा एसकेएम संस्थान केवल अकादमिक ज्ञान नहीं, बल्कि सेवा, सहानुभूति और नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं। 

यह दिन हम सबके के लिये आत्मचिंतन और नई ऊर्जा का श्रोत हैं। निदेशक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल नर्सिंग पेशे का सम्मान करना नहीं बल्कि वर्तमान एवं भावी स्वास्थ्य सेवकों में सेवा भावना को और अधिक प्रबल बनाना भी है। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, जी एन एम,  एएनएम के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, प्रेरणादायक कविताएं एवं पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया। जिसको देख कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विशेष कर नर्सिंग कॉलेज के छात्राएं अंजलि, शालू, चंदा, सरिता, राज, नंदनी, स्विटी, मुस्कान सहित अन्य द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई है।‌इस मौके पर खुशी सिंह सहित अन्य थे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक गोपाल प्रसाद सिंह, शिक्षिकाएं सोनम कुमारी, सृष्टि कुमारी, श्वेता देवी एवं प्रवीण कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं राष्टगान एवं धन्यवाद ज्ञांपन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |