प्रिंस APP न्यूज , ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
इवीएम एवं वीवीपेड मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच हुआ पूरा, वेयरहाउस काे किया गया सील
निर्वाचन विभाग बिहार पटना के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए इवीएम एवं वीवीपेड मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) 2 मई से प्रारंभ किया गया। जिसमें कुल 3793 बैलेट यूनिट, 2385 कंट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट 2581 मशीनों का ईसीआइएल द्वारा प्रतिनियुक्त 13 इंजीनियरों के द्वारा एफएलसी कार्य किया गया। सभी प्रतिनियुक्त इंजीनियरों के द्वारा एफएलसी कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा गुरुवार काे एफएलसी कार्य का नियमित भ्रमण एवं समीक्षा किया गया। विदित हो कि एफएलसी पूर्ण बैलेट यूनिट मशीन 3359 ,कंट्रोल यूनिट 2319 एवं वीवी पैट 2565 पाया गया। एफएलसी के दौरान रिजेक्ट बैलेट यूनिट 433, रिजेक्ट कंट्रोल यूनिट 66 एवं रिजेक्ट वीवी पैट 15 पाया गया। एफएलसी हाल में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी, मजदूर एवं अन्य का प्रवेश सुरक्षा मानकों के अनुसार किया गया।एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था की गयी है।
हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया गया । जिसे कंट्रोल रूम में पदस्थापित दंडाधिकारी, जिला पदाधिकारी समेत राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर द्वारा किया गया। वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग कर रहा है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्रवाइयों को रिकार्ड किया गया। एफएलसी के क्रम में मॉक पोल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया।
एफएलसी कार्य 15 मई को पूर्ण के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में वेयरहाउस को वीडियोग्राफी के साथ सील किया गया।