प्रिंस APP न्यूज ,ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
15वीं वूशु स्टेट चैंपियनशिप में बांका के दो लाल ने जीता सिल्वर और ब्रांच मेडल
15वीं वूशु स्टेट चैंपियनशिप में बांका के विमल एजुकेशनल जॉन स्कूल के दो छात्र ने सिल्वर व ब्रांच मैडल जीता है। वही मिलिट्री ग्राउंड परिसर में गुरुवार की सुबह 10:00 बजे दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया।बताया गया की 32 किलो भार में मोहम्मद शोएब अंसारी सिल्वर मेडल एवं 24 किलो भार में सुमन कुमार ब्रांच मेडल जीता। 15वीं वूशु स्टेट चैंपियनशिप बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित हुआ था। जिसमें की 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस मौके पर बांका आते ही खेल प्रेमियों के बीच काफी उत्साह का माहौल दिखाने को मिला।
इधर मिलिट्री ग्रांउड में रोहित कुमार, राजीव रंजन,राहुल देवा अन्य मिलिट्री ग्राउंड के निर्देशक विमल चौरसिया एवं सभी सदस्यों ने माला बनाकर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया एवं बधाइयां दी। बांका वूशु संगठन के अध्यक्ष ऋषिकेश सिंह और कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ने दोनों खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं बधाई दी। वही वूशु सचिव एवं कोच विभीषण पंजीयरा ने बताया कि बांका जिला में वूशु खेल जैसे मार्शल आर्ट को समझने की जरूरत है यह खेल ओलंपिक में भी है।
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और बिहार में मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत बिहार सरकार नोकरी भी दे रही है। इसलिए इस वूशु खेल को बांका जिला में विकसित किया जाए ।इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की मौका मिले और अपना गांव का नाम और जिला व स्टेट का नाम रोशन कर सके।