नंदन कुमार APP न्यूज चांदन बांका (बिहार)
केस अनुसंधान करने पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई मामले में आरोपी गिरफ्तार
बांका जिले के चांदन थाना में एक आवेदिका एक बच्चे कि मां सपना कुमारी पति चिरंजीवी कुमार के द्वारा अपने पति एवं सास ससुर आदि के खिलाफ शनिवार 24 मई को चांदन थाना में दिए आवेदन की अनुसंधान करने पहुंची पु अ नि प्रिती शर्मा व पुलिस टीम के साथ नोक-झोंक व हाथापाई की घटना हुई।साथ ही आवेदिका के साथ गाली-गलौज एवं जान मारने के नियत से मारपीट करने के मामले में आवेदिका सपना कुमारी के ससुर रामचंद्र मिस्त्री सास लता देवी एवं देवर अमरजीत शर्मा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात सामने आई है।
बताया गया कि आवेदिका सपना कुमारी पति चिरंजीवी शर्मा की शादी 2 अक्टूबर 2021 को प्रेम प्रसंग के मामले में देवघर कोर्ट में कोर्ट मैरिज किया गया था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी पति चिरंजीवी उर्फ लव शर्मा के कोचिंग संस्थान कटोरिया प्रखंड के जयपुर जमदाहा में रह रहा था। इसी बीच दोनों पति-पत्नी के बीच नोक झोंक में पति चिरंजीव कुमार ने अपने पत्नी आवेदिका सपना कुमारी को मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा।
आवेदिका द्वारा दहेज पूरा ना करने के आड़ में अपने पत्नी को धोखा देकर एक अन्य लड़की को जाल में फंसा कर पत्नी बनाकर घर में ले आया। इस बीच आवेदिका सपना कुमारी को एक पुत्र हो गया। पहली पत्नी सपना कुमारी को खुश रखने के लिए लगातार आना-जाना लग रहा। लेकिन कुछ दिन बाद पुन दहेज का दबाव बनाकर पत्नी को छोड़कर फरार हो गया।
जिसके आलोक में अवेदिका सपना कुमारी के फर्द बयान पर अनुसंधान करने पहुंचे पुलिस के साथ हाथापाई एवं सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के आप में अवेदिका के ससुर रामचंद्र शर्मा, सास लता देवी एवं देवर अमरजीत कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।